Monday , June 17 2024
Breaking News

Anuppur: निर्माणाधीन मकान में मिला युवक का शव, मौत का कारण संदिग्ध

अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ नगर पालिका अनूपपुर के वार्ड 13 अमरकंटक रोड से बस्तीरोड के मध्य निर्माणाधीन भवन परिसर में पुलिस ने युवक का शव बरामद किया। संदिग्ध स्थिति में मृत्यु की आशंका पर पुलिस ने एफएसएलटीम एवं डाक्टर टीम से शव परीक्षण कराकर जांच कर रही है। मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

पुरानीबस्ती अनूपपुर के वार्ड नंबर 13 निवासी छोटेलाल यादव का 19 वर्षीय पुत्र सुरेश यादव गुरुवार 19 जनवरी की शाम घर से निकला रहा जिसे अमरकंटक तिराहे से पुरानीबस्ती रोड के मध्य स्थित हरिओम पटेल के निर्माणाधीन मकान के परिसर में ईट ढेर के पास मकान मालिक हरिओम के रात सात-आठ बजे पहुंचने पर बेहोशी स्थिति में पड़ा मिला जिसे जगाने पूछने के प्रयास पर भी कुछ नहीं बोल पाने पर मकान मालिक ने पुलिस एवं अन्य परिचितों को सूचना दी। पुलिस दल मौके में पहुंचकर युवक को जिला अस्पताल भेजा, जहां परीक्षण दौरान ड्यूटी डाक्टर ने उसे मृत घोषित किया। इस बीच पहचान होने पर स्वजनों को बुलाया। देर रात होने के कारण मृतक के शव को पीएम वार्ड के फ्रीजर में रखकर सुबह संभाग मुख्यालय शहडोल से एफएसएल डाक्टर के आने पर बारीकी से परीक्षण किया गया।

About rishi pandit

Check Also

Satna: जल की एक-एक बूंद को संरक्षित और सवंर्धित करना हम सभी का कर्तव्य- सांसद गणेश सिंह

सहिजना उबारी में संपन्न हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन कार्यक्रमकैथा इटमा सड़क पुल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *